छत्तीसगढ़ बीज निगम और पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
भिलाई नगर पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी करने वाले सुमीत गायकवाड़ और दीपक गायकवाड़ को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी डागेश्वर कुमार बघेल की शिकायत पर थाना भिलाई नगर में मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों ने पहले बीज निगम में और फिर पुलिस विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रकम ऐंठी थी। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया। उनके कब्जे से एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है। कार्रवाई में सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर. प्रेम सिंह, प्र.आर. रोशन भुवाल, आरक्षक इसरार अहमद और हेमेन्द्र कुर्रे की अहम भूमिका रही।