कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 06 अक्टूबर से शुरू
दुर्ग। दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग में कुलपति डॉ. आर.आर. बी. सिंह की अध्यक्षता में “स्ट्रेंथनिंग वन हेल्थ सिनर्जीः कॉम्बेटिंग एंटीमाइक्रोबियल रेज़िस्टेंस (एएमआर) थ्रू क्रॉस सेक्टोरियल इनोवेशन एंड इंटीग्रेशन” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 6 और 7 अक्टूबर 2025 को आयोजित हो रहा है। यह आयोजन इंडियन वेटनरी एसोसिएशन एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

उद्घाटन समारोह में शामिल अतिथि मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामविचार नेताम, मंत्री (आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, मत्स्य पालन एवं पशुधन विकास) उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथियों में श्री गजेन्द्र यादव (मंत्री, स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य), सांसद श्री विजय बघेल, विधायक श्री ललित चन्द्राकर, विधायक एवं विश्वविद्यालय बोर्ड सदस्य श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा शामिल होंगे।
विशेष अतिथि के रूप में डॉ. प्रवीण मलिक (पशुपालन आयुक्त, भारत सरकार), लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ, एम्स रायपुर), डॉ. गिरीश चंदेल (कुलपति, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय), प्रो. रविरत्न सक्सेना (कुलपति, महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय), डॉ. विनोद कुमार वर्मा (कुलपति, लुवास हिसार), डॉ. प्रज्ञा यादव (निदेशक, एनआईओएच नागपुर), डॉ. जी. मणि (मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड), डॉ. सुधीर कुमार (अध्यक्ष, इंडियन वेटनरी एसोसिएशन), अधिष्ठाता डॉ. संजय शाक्य एवं कुलसचिव डॉ. बी.पी. राठिया सम्मिलित रहेंगे।
सम्मेलन के उद्देश्य और स्वरूप आयोजन सचिव डॉ. निधि रावत ने बताया कि यह सम्मेलन पशु एवं मानव स्वास्थ्य, पर्यावरण और वन्यजीवों के बीच बहुक्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका मुख्य उद्देश्य “वन हेल्थ” फ्रेमवर्क के तहत एंटीमाइक्रोबियल रेज़िस्टेंस (एएमआर) की बढ़ती चुनौती से प्रभावी मुकाबला करना है।सह-आयोजन सचिव डॉ. सन्नाट ने बताया कि सम्मेलन में शिक्षकों, शोधकर्ताओं, पशुचिकित्सकों, चिकित्सा विशेषज्ञों और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी होगी। कार्यक्रम में 08 तकनीकी सत्र, पोस्टर प्रस्तुति और लगभग 200 प्रतिभागियों की सहभागिता रहेगी।
विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी द्वारा दी गई।