आकाशीय बिजली की चपेट में झुलसे 2 किशोर, एक की मौत
आकाशीय बिजली की चपेट में आये 2 बालक इलाज के दौरान 16 वर्षीय योगेश यादव की हुई मौत रतनपुर क्षेत्र के भरहीडीह का रहने वाला था मृतक एक अन्य छात्र 14 वर्षीय कुलदीप साहू का चल रहा इलाज बेलपान हरदी का रहने वाला है घायल गर्मी की छुट्टी में बुआ के यहां आया था घूमने आंधी-तूफान के साथ आम के पेड के नीचे छाया में खड़े थे, तभी हुआ हादसा उपचार के लिए सामुदायिक स्वस्थ केंद्र रतनपुर में भर्ती रतनपुर क्षेत्र का मामला