गंजपारा में बिना अनुमति तोड़फोड़, बड़ा हादसा टला – महापौर ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश
दुर्ग/ दुर्ग नगर पालिक निगम क्षेत्र के गंजपारा इलाके में शनिवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां चार मंजिला जर्जर मकान को भारी मशीनों से तोड़ा जा रहा था, इस दौरान दीवार अचानक ढह गई और पूरी गली में मलबा फैल गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि सामने की इमारत की दुकान क्षतिग्रस्त हो गई और क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।घटना वार्ड क्रमांक 36 पार्षद प्रतिभा सुरेश गुप्ता के निवास के सामने की है।
सूचना मिलते ही महापौर अलका बाघमार, एमआईसी सदस्य देवनारायण चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, नीलेश अग्रवाल, रंजीता पाटिल, सावित्री दमाहे, पार्षद प्रतिभा गुप्ता, कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम और भवन अधिकारी गिरीश दिवान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2023 में भवन मालिक को ध्वस्तीकरण की अनुमति मिली थी लेकिन मकान बाद में बेच दिया गया।
अगस्त 2025 से नए मालिक और ठेकेदार ने तोड़फोड़ का काम शुरू किया, जिसकी सूचना न तो निगम को दी गई और न ही पुलिस को। भारी मशीनों के उपयोग और सुरक्षा इंतज़ामों के अभाव को लेकर स्थानीय नागरिकों ने कड़ा विरोध जताया।महापौर अलका बाघमार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ठेकेदार और भवन मालिक की इस लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई और कानूनी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन कर भवन ढहाने वालों और लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ कठोरतम दंड सुनिश्चित किया जाएगा।गंजपारा की यह घटना प्रशासन और नागरिकों दोनों के लिए चेतावनी है कि शहर के भीतर जर्जर भवन किसी भी समय बड़ा हादसा कर सकते हैं। लोगों ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।