छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) में अप्रेंटिसशिप के 160 पदों पर भर्ती, आवेदन 5 मई तक
रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) ने वर्ष 2025-26 के लिए स्नातक, डिप्लोमा और तकनीकी शिक्षा में अप्रेंटिसशिप (Apprenticeship) हेतु 160 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। भर्ती प्रक्रिया अप्रेंटिस एक्ट, 1961 के तहत की जाएगी।

रिक्ति विवरण:बीई/बीटेक (इंजीनियरिंग) : 68 पदडिप्लोमा धारक (पॉलिटेक्निक) : 51 पदतकनीकी शिक्षा स्नातक (बी.कॉम., बी.एससी., बी.ए. आदि) : 22 पदकुल पद : 160प्रशिक्षण भत्ता:स्नातक के लिए ₹9,000/- प्रतिमाहडिप्लोमा धारकों के लिए ₹8,000/- प्रतिमाहमहत्वपूर्ण निर्देश:उम्मीदवारों को National Apprenticeship Training Scheme (NATS) पोर्टल (www.nats.education.gov.in) पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।अप्रेंटिसशिप अवधि अधिकतम 1 वर्ष की होगी।चयन, प्राप्त आवेदनों के आधार पर मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा।प्रशिक्षण अवधि के दौरान किसी प्रकार का आवास (हॉस्टल) सुविधा नहीं दी जाएगी।आवेदन की अंतिम तिथि:पूरी तरह से भरे हुए आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 5 मई 2025 निर्धारित की गई है।आवेदन डाक द्वारा भेजना अनिवार्य है। आवेदन पत्र के साथ स्वप्रमाणित दस्तावेज और पंजीयन फॉर्म संलग्न करना होगा।