पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा ने मनाया 40वाँ स्थापना दिवस

दुर्ग, 08 सितम्बर 2025। दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के अंतर्गत संचालित पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा में रविवार को 40वाँ स्थापना दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामयी माहौल में मनाया गया। दीप प्रज्वलन एवं अतिथियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

🔹 गरिमामयी उपस्थितिसमारोह के मुख्य अतिथि रहे डॉ. मनदीप शर्मा, कुलपति नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विश्वविद्यालय, जबलपुर। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डॉ. आर.आर.बी. सिंह ने की।विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. के.के. ध्रुव, अतिरिक्त संचालक पशुधन विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. संजय शाक्य सहित कुलसचिव डॉ. बी.पी. राठिया, निदेशकगण, अधिष्ठातागण, प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
🔹 उपलब्धियाँ और भविष्य की रूपरेखाअधिष्ठाता डॉ. संजय शाक्य ने महाविद्यालय की शैक्षणिक, अनुसंधान एवं विस्तार गतिविधियों की उपलब्धियों को साझा करते हुए आगामी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। 1985 से अब तक की गौरवशाली यात्रा पर आधारित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
🔹 प्रेरक उद्बोधन कुलपति डॉ. आर.आर.बी. सिंह ने पशुधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को बधाई दी और महाविद्यालय की उन्नति में सभी की अमूल्य भूमिका को रेखांकित किया।मुख्य अतिथि डॉ. मनदीप शर्मा ने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश देते हुए कहा कि “2047 तक विकसित भारत के निर्माण में पशु वैज्ञानिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होगी।”
🔹 लोकार्पण एवं विमोचनसमारोह में डिजिटल ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग कक्ष का लोकार्पण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन 2024-25 तथा विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी द्वारा संपादित एवं संकलित “यूनिवर्सिटी पब्लिस्ड प्रेस न्यूज थ्रू प्रिंट एण्ड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्ट : III” का विमोचन किया गया।
🔹 सांस्कृतिक छटा और सम्मानकार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. शबीर अनंत ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण हेतु मंचासीन अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत किया।
🔹 आभार प्रदर्शन कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रैना दोनेरिया एवं डॉ. मीनू दुबे ने किया तथा आभार प्रदर्शन कर समारोह का समापन किया।