विजय लहरे पुनः बने प्रांतीय महामंत्री – कर्मचारी संगठन में खुशी की लहर

विजय लहरे पुनः बने प्रांतीय महामंत्री – कर्मचारी संगठन में खुशी की लहर

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का सप्तम प्रांतीय अधिवेशन दिनांक 24 अगस्त 2025 को पंडित देवकीनंदन दीक्षित सभागार, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल, बिलासपुर में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय अमर अग्रवाल, नगर विधायक बिलासपुर एवं पूर्व मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित रहे।

सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से श्री विजय लहरे को पुनः प्रांतीय महामंत्री का दायित्व सौंपा गया। वहीं, दुर्ग जिलाध्यक्ष श्री भानु प्रताप यादव को संगठन के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह विदित है कि पूरे प्रदेश में कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ने वाला एकमात्र मान्यता प्राप्त संगठन छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ है, जो सड़कों पर संघर्ष कर कर्मचारियों की आवाज शासन तक पहुँचाता है।

विजय लहरे के पुनः महामंत्री बनने पर दुर्ग जिले सहित प्रदेशभर के कर्मचारियों में उत्साह का वातावरण है। बधाई देने वालों में जिला कार्यकारिणी के जीएसटी कर्मचारी संयोजक प्रदीप चौहान, मनीष तिवारी, जिला सचिव शिवदयाल धृतलहरे, तकनीकी शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक गौरीशंकर रावना, शिक्षा विभाग कर्मचारी संयोजक धर्मेन्द्र देशमुख, भू-अभिलेख संयोजक दीपक दुबे, प्रीतम साहू, जिला आबकारी कर्मचारी संयोजक अशोक गुप्ता, लघु वेतन कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष मोतीराम खिलाड़ी, वामेन्द्र अमृत, निर्मला रात्रे सहित अनेक कर्मचारी साथी शामिल रहे।

🌟 इस अवसर ने न सिर्फ संगठन की एकजुटता को मजबूत किया है बल्कि कर्मचारी हितों की लड़ाई को और धार देने का संकल्प भी लिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?