कोटनी नदी किनारे शाखा के स्वयंसेवकों ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
दुर्ग//29 जून /श्रीराम शाखा गया नगर के स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ वातावरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए कोटनी नदी के किनारे वृक्षारोपण अभियान चलाया। शाखा के बाद प्रातःकालीन समय में सभी स्वयंसेवक एकत्र होकर विभिन्न प्रकार के छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया।इस अभियान में कचनार, कदम, करंज, केशियसनीया, जामुन और नीम जैसे उपयोगी पौधों को लगाया गया।

भूमि को शुद्ध और पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के उद्देश्य से किए गए इस कार्य में श्री विनोद यादव, पिंटू चंद्राकर, रूपेंद्र राजपूत, राकेश यादव, गगन गुप्ता और दिनेश पांडेय समेत कई राष्ट्रीय स्वयंसेवक सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। यह आयोजन संघ के प्रमुख पंचों — पर्यावरण, जल संरक्षण और समाज जागरूकता के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य प्रकृति के प्रति कर्तव्यबोध और सामूहिक चेतना को बढ़ावा देना है।