हलषष्ठी पूजा में महिलाओं को मंदिर परिसर में किया बंधक, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
ग्राम कामठी में दिनांक 14 अगस्त 2025 को हर वर्ष की तरह मंदिर परिसर में हलषष्ठी पूजा का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर पूजा की थाली लेकर लगभग 20 से 30 महिलाएँ मंदिर पहुँची थीं।आरोप है कि महिलाओं को आता देख बुढ़ादेव मंदिर के पुजारी राम सिंह पिता परसराम गोड, निवासी मूनगाडिह, ने मंदिर परिसर का गेट बंद कर ताला जड़ दिया। इसके चलते महिलाएँ करीब दो घंटे तक अंदर बंधक बनी रहीं।
बार-बार निवेदन के बावजूद भी ताला नहीं खोला गया, जिससे हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँची।मामले की सूचना मिलने पर तहसीलदार मैडम, CEO मैडम, थाना कुकदूर पुलिस प्रशासन एवं जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 01 और 05 मौके पर पहुँचे। अधिकारियों की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर ताला तोड़ा गया, जिसके बाद शाम 6 बजे पूजा कार्य संपन्न हो सका।इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर मंदिर का ताला लगाकर चाबी सरपंच को सुपुर्द की गई।
किंतु अगले ही दिन कुछ अधर्मियों ने ताला तोड़ दिया।इस पूरे घटनाक्रम से आक्रोशित ग्राम कामठी के महिला एवं पुरुष ग्रामीणों ने आज सामूहिक रूप से थाने पहुँचकर एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की हरकतें समाज में धार्मिक आस्था और परंपराओं पर आघात पहुँचाती हैं और प्रशासन को दोषियों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।