विश्व आदिवासी दिवस केंद्रीय गोंड महासभा धमधा गढ़ के तत्वाधान में गोंडवाना भवन सिविल लाइन दुर्ग में गोंडवाना समाज द्वारा आदिवासी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
सर्व प्रथम गोंडवाना के समस्त देवी देवताओं का पूजा अर्चना कर,समाज के महान बलिदानी अलुरी सीताराम राजू,राणा पूंजा भील,कांतिवीर तेजा भील,जननायक बिरसा मुंडा,शहीद गुण्डाधुर का पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर समाज के लोगों ने इस दिवस के बारे में अपना विचार रखे ,साथ ही “एक तीर एक कमान सर्व आदिवासी एक समान ,” के नारे लगाए गए।साथ ही मां के शमी का एक पौधा लगाया गया।

समाज के लोगों ने शिक्षा को घर घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया।शहीदों के सम्मान में दो मिनट का श्रद्धांजलि अर्पित किए गए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री सीता राम ठाकुर,दिलीप ठाकुर, डाक्टर,श्री मति यशेश्वरी ध्रुव,लेख राम,महेंद्र,कमल कुमार ,पी एल नेताम सहित समाज के उपस्थित थे।