*साहित्यकार प्रमोद पटले “हिंदी सेवा सम्मान” से हुए सम्मानित*
रविवार 28 सितंबर, 2025 वृन्दावन हाल, सिविल लाइन, रायपुर में छत्तीसगढ़ की बहुप्रतिष्ठित संस्था वक्ता मंच और दबंग स्वर, दैनिक समाचार पत्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “हिंदी सेवा सम्मान” और नशा मुक्ति* पर आयोजित काव्य गोष्ठी कार्यक्रम में साहित्यकार *प्रमोद पटले को अपनी कविताओं के माध्यम से समाज सुधार पर सतत प्रयास हेतु उन्हें *”हिंदी सेवा सम्मान”* से सम्मानित किया गया l
वर्तमान में पटले जी इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में शाखा अधिकारी पद पर कार्यरत हैं, साथ ही पंवार क्षत्रिय संगठन, रायपुर के महासचिव के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों ने विविध रसों की सरस काव्यवर्षा कर वातावरण को भावपूर्ण बना दिया। काव्यपाठ की इस श्रृंखला में नवोदित प्रतिभाओं से लेकर वरिष्ठ रचनाकारों ने समवेत स्वर में साहित्यिक चेतना का संचार किया।इस सफलता हेतु पवार क्षत्रिय संघ भिलाई-दुर्ग की ओर से श्री प्रमोद पटले जी को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाऐं दी गई।