यूथ सिख सेवा समिति बनी सहारा: अंतिम संस्कार की व्यवस्था की, अब बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उठाया
भिलाई, 20 सितंबर।यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के हेल्पलाइन नंबर पर आज सूचना मिली कि रेशमी आवास, नेहरू नगर निवासी सुरजीत सिंह जी का निधन हो गया है। परिवार के पास अंतिम संस्कार के लिए पर्याप्त साधन न होने पर समिति से मदद मांगी गई।सूचना मिलते ही समिति के पदाधिकारी सक्रिय हुए और मृतक के घर पहुँचकर अंतिम संस्कार हेतु सभी आवश्यक सामग्री – कुर्ता, पजामा, पगड़ी और अन्य सामान उपलब्ध कराया। दुर्ग में पोस्टमार्टम के बाद शव को रामनगर मुक्तिधाम लाया गया, जहाँ सिख रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम अरदास और संस्कार किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू, कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह, हरजिंदर सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।इस दुखद घड़ी में समिति ने एक मानवीय फैसला भी लिया।
स्व. सुरजीत सिंह जी के दो छोटे बच्चे हैं – 4 वर्षीय बेटा और 7 वर्षीय बेटी। समिति ने उनकी शिक्षा का संपूर्ण खर्च उठाने की घोषणा की है। अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने कहा कि बच्चों की स्कूल फीस, कॉपी-किताबें और यूनिफॉर्म का खर्च समिति वहन करेगी।समिति के इस कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे समाजसेवा का मिसाल बताया।