भव्य आयोजन में गूँजा स्वच्छता और विकास का संकल्प

भव्य आयोजन में गूँजा स्वच्छता और विकास का संकल्प

दुर्ग, 17 सितम्बर।नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा विवेकानंद भवन में आज स्वच्छता ही सेवा अभियान, अंगीकार-2025 और छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद विजय बघेल और महापौर अलका बाघमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर आयुक्त सुमित अग्रवाल, एमआईसी सदस्य एवं पार्षद बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।योजनाओं के स्टॉल बने आकर्षण मेले जैसे माहौल में नागरिकों के लिए विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगाए गए। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना, SMHFC स्वतंत्र होम लोन, माँ ब्राम्हणी सोलर सॉल्यूशन, CPDCL का मुक्त बिजली अभियान और आधार कार्ड सेवा केंद्र प्रमुख आकर्षण रहे।

बड़ी संख्या में लोगों ने योजनाओं की जानकारी लेकर रुचि दिखाई।सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां कार्यक्रम में बच्चों और युवाओं ने स्वच्छता व विकास पर आधारित गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियां दीं। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।स्वच्छ गणेश उत्सव समितियाँ हुईं सम्मानित स्वच्छ गणेश उत्सव अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता फैलाने वाली समितियों को विशेष सम्मान पत्र प्रदान किए गए।

सम्मानित समितियों में –श्री दक्षिण कौशल गणेश उत्सव समिति पद्मनाभपुर श्री आदर्श गणेश उत्सव समिति महाराजा चौकश्री जगन्नाथ गणेश उत्सव समिति पुराना बस स्टैंड मोहसीने आज़म के युवा शामिल रहे।पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को मिला प्रमाण पत्र प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत 11 हितग्राहियों को उनके नए घर का सपना पूरा होने पर प्रमाण पत्र दिए गए। इनमें 6 हितग्राही BLC घटक और 5 हितग्राही AHP घटक शामिल रहे। घर पाकर हितग्राहियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।नेताओं ने व्यक्त किए विचारसांसद विजय बघेल ने कहा – “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर गरीब परिवार को पक्का मकान और हर घर को मुफ्त बिजली पहुंचाने का संकल्प तेजी से पूरा हो रहा है।

स्वच्छता अभियान समाज को नई दिशा दे रहा है।”महापौर अलका बाघमार ने कहा – “निगम ने स्वच्छता को जनआंदोलन का रूप दिया है। नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से ही स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध दुर्ग का सपना साकार होगा।”इस अवसर पर लोककर्म प्रभारी देव नारायण चंद्राकर, लीना दिनेश देवांगन, नीलेश अग्रवाल, लीलाधर पाल, शशि साहू, हर्षिका संभव जैन, सरिता साहू, उपायुक्त मोहेंद्र साहू, दिनेश नेताम, गिरीश दिवान, संजय ठाकुर, प्रेरणा दुबे, धर्मेन्द्र मिश्रा सहित निगम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?