बस्तर से बड़ी खबर : माओवादियों का शांति संदेश, हथियार छोड़ने की ओर बड़ा कदम …………..ऑडियो प्रेस विज्ञप्ति जारी की
बस्तर।नक्सली संगठन ने संघर्ष विराम और शांति वार्ता को लेकर बड़ा बयान दिया है। माओवादी संगठन की केंद्रीय समिति के प्रवक्ता अभय ने एक प्रेस ऑडियो जारी कर साफ किया कि बदले हुए हालातों को देखते हुए अब हथियार छोड़ने का निर्णय लिया गया है।

15 अगस्त को जारी प्रेस नोट के बाद पहली बार संगठन ने अपनी बात को ऑडियो संदेश के ज़रिए भी सामने रखा है।प्रवक्ता अभय ने कहा –संगठन शांति वार्ता के लिए तैयार है।केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह या उनके प्रतिनिधियों से बातचीत करने को इच्छुक हैं।संगठन के भीतर शांति विराम को लेकर आम सहमति बनाने की प्रक्रिया चल रही है।केंद्र सरकार औपचारिक रूप से एक महीने का संघर्ष विराम घोषित करे।इस ऑडियो संदेश ने बस्तर समेत पूरे देश में नक्सल आंदोलन के भविष्य को लेकर नई चर्चाओं को जन्म दिया है।
