महापौर मीनल चौबे ने होली पश्चात मौदहापारा, एमजी रोड, जयस्तम्भ चौक, शारदा चौक का पैदल भ्रमण कर  सफाई व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण

रायपुर :आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे ने राजधानी शहर रायपुर के विभिन्न मुख्य मार्गो और बाजारों मौदहापारा, एम. जी. रोड, शारदा चौक, जयस्तम्भ चौक आदि में रंगों के पर्व होली पश्चात सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन 2 जोन कमिश्नर डॉक्टर आर. के डोंगरे सहित जोन स्वास्थ्य अधिकारियों और स्वच्छता निरीक्षकों की उपस्थिति में लिया और विभिन्न मुख्य मार्गो और बाजारों की होली पश्चात सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करते हुए रायपुर की सफाई व्यवस्था में राजधानी शहर के अनुरूप सुधार लाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए. महापौर  मीनल चौबे ने मौदहापारा मुख्य मार्ग, जयस्तम्भ चौक, शारदा चौक, एम. जी. रोड की होली पश्चात मार्गो और नालियों की सफाई व्यवस्था का पैदल भ्रमण कर प्रत्यक्ष अवलोकन अधिकारियों सहित किया. महापौर ने मौदहापारा में मारुति सेल्स शो रूम के सामने नाली पर कब्जा कर बनाये गए लम्बे और बड़े पाटे सहित के. के. रोड में नालियों पर कब्जा जमाकर बनाये गए सभी पाटों को लेकर सम्बंधित सभी व्यापारियों को स्वतः पाटे हटा लेने की कड़ी हिदायत देने, अन्यथा की स्थिति में नालियों को कब्जामुक्त करवाने सभी पाटों को अभियान चलाकर थ्रीडी मशीन लगाकर एक सिरे से दूसरे सिरे तक तोड़कर नालियों की तले तक सफाई करवाने के निर्देश निगम स्वास्थ्य अधिकारी और जोन 2 जोन कमिश्नर को दिए हैँ. महापौर ने मौदहापारा मुख्य मार्ग में लगने वाले सन्डे बाजार का अवलोकन किया और सम्बंधित दुकानदारों को सड़क के किनारे बैठकर व्यवसाय करने की हिदायत दी, ताकि सड़क पर यातायात संडे मार्केट के दौरान कदापि बाधित ना होने पाए, अन्यथा की स्थिति में अभियान चलाकर सड़क को कब्जामुक्त करवाया जायेगा.

महापौर ने एम. जी. रोड में होटल मंजू ममता के संचालक को सड़क को घेरकर व्यवसाय ना करने की कड़ी हिदायत दी है, अन्यथा की स्थिति में सड़क को कब्जामुक्त करवाने कार्यवाही के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैँ. महापौर ने एमजी रोड में संध्या को लगने वाली चौपाटी के सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों में प्लास्टिक डिस्पोजल प्लेट, गिलास आदि का उपयोग पूरी तरह से बन्द करने और विकल्प के रूप में कांच के बर्तनों को उपयोग में लाने की हिदायत दी है. अधिकतर चौपाटी के दुकानदारों द्वारा उपयोग में लायी गयी प्लास्टिक डिस्पोजल प्लेट, गिलास को नाली अथवा इधर – उधर फेंक दिया जाता है, जिससे नाली में कचरा जाम हो जाता है और मच्छरों के अत्यधिक पनपने की सम्भावना सदैव बनी रहती है. महापौर ने डिस्पोजल प्लेट, गिलास को नाली, इधर- उधर फेंकने और गन्दगी फैलाने वाले सम्बंधित चौपाटी दुकानदारों पर पहले कड़ी हिदायत देने, फिर ना मानने पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए हैँ.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?