महिला के कब्जे से 4 किलो गांजा जप्त, न्यायिक रिमांड पर भेजी गई जेल
दुर्ग।दुर्ग पुलिस के ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत थाना छावनी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के कब्जे से 4 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत करीब 40,000 रुपये आंकी गई है, बरामद किया गया।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सी. मार्केट पावर हाउस, भिलाई के पास एक महिला अवैध रूप से गांजा बेचने के इरादे से अपने पास रखी हुई है।
सूचना पर थाना छावनी पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल रेड कार्रवाई की।मौके पर दबिश देने पर एक संदिग्ध महिला मिली, जिसे घेराबंदी कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम ए. पुष्पा पुष्पा पति स्व. ए. मोहन (उम्र 50 वर्ष), निवासी सड़क नंबर 08, सेक्टर 11, स्वीपर मोहल्ला, भिलाई बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 4 किलो गांजा बरामद हुआ।पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ अपराध क्रमांक 540/25, धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। न्यायालय के आदेश पर आरोपिया को केंद्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है।
इस कार्रवाई में सउनि विनय रजक, महिला आरक्षक एलिशा, प्रआर. उमेश गंगराले एवं आरक्षक मेहताब अहमद की भूमिका सराहनीय रही।दुर्ग पुलिस द्वारा नशे के सौदागरों के विरुद्ध अभियान ऑपरेशन विश्वास के अंतर्गत निरंतर कार्यवाही जारी है।
