अमेरिका में मची तबाही, शेयर मार्केट 1000 पॉइंट क्रैश, क्या इंडिया में दिखेगा असर?

विदेश समाचार / अमेरिका में तबाही का माहौल है. सोमवार को हफ्ते के पहले ही दिन शेयर मार्केट का क्रैश कर गया. डाउ जोन्स पर 1,000 पॉइंट से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. अब देखना होगा कि क्या कल भारत में इसका असर दिखेगा?गुड फ्राइडे की लंबी छुट्टी के बाद जब सोमवार को शेयर बाजार खुले, तो एक तरफ जहां भारतीय शेयर बाजार में फिर से तेजी का रुख देखा गया. वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में जब बाजार खुला तो तबाही मच गई है.

डाउ जोन्स 1,000 पॉइंट से अधिक गिर गया. वहीं नैस्डैक में 3 प्रतिशत और एसएंडपी में 2 प्रतिशत सक अधिक की गिरावट देखी गई है.डॉलर इंडेक्स में लगातार आ रही गिरावट और डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर को लेकर अनिश्चिता के माहौल के बीच अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी है. इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल को हटाए जाने का एक अभियान चल रहा है. इसका असर भी बाजार पर दिखा है.निवेशक हैं ना उम्मीद अमेरिकी शेयर बाजार में निवेशकों के बीच एक नाउम्मीदी की धारणा मजबूत होती देखी जा रही है.

इस वजह से बाजार में गिरावट का रुख है. इसकी वजह भी साफ है. अमेरिका का दुनिया के ज्यादातर देशों के साथ टैरिफ वॉर छिड़ चुका है, जबकि व्यापार वार्ता के मोर्चे पर उतनी प्रगति नहीं देखी गई है. इस बीच महंगाई बढ़ने और मंदी आने की आशंका ने भी लोगों की धारणा को कमजोर किया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?