ऑपरेशन सुरक्षा” में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाईबिना लाइसेंस, नो-पार्किंग और नियम उल्लंघन पर 55 ई-रिक्शा व ऑटो चालकों पर कार्रवाई

“ऑपरेशन सुरक्षा” में यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाईबिना लाइसेंस, नो-पार्किंग और नियम उल्लंघन पर 55 ई-रिक्शा व ऑटो चालकों पर कार्रवाई

दुर्ग, 27 जून 2025।यातायात व्यवस्था को बेहतर, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग ने जिलेभर में “ऑपरेशन – सुरक्षा” अभियान चलाया। इस अभियान के तहत जिले के प्रमुख भीड़भाड़ वाले स्थानों — जैसे दुर्ग रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पावरहाउस रेलवे स्टेशन, भिलाई-3 और सेक्टर-1 स्टेशन में ई-रिक्शा और ऑटो चालकों की गहन जांच की गई।इस विशेष मुहिम में वाहन चालकों के दस्तावेजों, ड्राइविंग लाइसेंस, वर्दी पहनने और नो पार्किंग में खड़े होने जैसी गतिविधियों पर नजर रखते हुए कुल 55 लापरवाह चालकों पर कार्रवाई की गई।

साथ ही, सभी चालकों को यातायात नियमों की सख्त समझाइश दी गई —

▪️ बिना लाइसेंस वाहन न चलाएं

▪️ नाबालिगों को वाहन न सौंपें

▪️ वर्दी में ही सार्वजनिक परिवहन का संचालन करें

▪️ नो-पार्किंग जोन में वाहन खड़ा न करें

▪️ निर्धारित सीमा से अधिक सवारी न बैठाएं इसके साथ ही, चालकों के नाम, पता, मोबाइल नंबर और वाहन नंबर का सत्यापन कर लिस्ट तैयार की गई, ताकि भविष्य में उन्हें प्रशिक्षित कर तय रूट पर परिचालन की दिशा दी जा सके।यातायात पुलिस दुर्ग का यह प्रयास न केवल सड़क सुरक्षा को मजबूती देगा, बल्कि सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को भी अधिक व्यवस्थित और जनहितैषी बनाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?