विकासखंड स्तरीय पांच दिवसीय विषय आधारित प्रशिक्षण का शुभारंभ
दुर्ग, 18 अगस्त 2025।नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षकों को विषय आधारित दक्षता प्रदान करने हेतु आज विकासखंड स्तर पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के तैल चित्र पर पूजा-अर्चना और सरस्वती वंदना के साथ की गई।इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार गुप्ता, बीआरसी अर्जुन चंद्रवंशी एवं सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बीईओ महेन्द्र कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि –“यह प्रशिक्षण नई शिक्षा नीति के आधार पर तैयार किया गया है जिसमें नए पाठ्यक्रम और महत्वपूर्ण बदलावों को सम्मिलित किया गया है। आने वाले चरणों में अन्य विषयों के शिक्षक भी प्रशिक्षित किए जाएंगे।”एबीईओ दीपक ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में डाइट के माध्यम से मास्टर ट्रेनर्स तैयार किए गए हैं, जो विकासखंड स्तर पर सभी विषय के शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे। वहीं बीआरसी अर्जुन चंद्रवंशी ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित किया।
इस प्रथम चरण में 38 विद्यालयों के गणित शिक्षक एवं 68 विद्यालयों के हिंदी शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रशिक्षण देने वाले मास्टर ट्रेनर्स में मोहन शर्मा, कलीराम चंद्राकर, राजेंद्र साहू, मंजू चंद्राकर, शोभनाथ साहू एवं रमेश चंद्रवंशी शामिल हैं।कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने नए पाठ्यक्रम को बच्चों तक सरल और रोचक ढंग से पहुँचाने हेतु एक रोडमैप भी प्रस्तुत किया है। यह प्रशिक्षण आने वाले दिनों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
