दुर्ग, 15 अगस्त 2025 स्वाधीनता दिवस की स्वर्ण जयंती वर्षगांठ पर जिला चिकित्सालय परिसर देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा। इस पावन अवसर पर सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. ए.के. मिंज ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी, आर.एम.ओ. डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. आर.के. मल्होत्रा, डॉ. विपिन जैन, डॉ. आर.के. नायक, डॉ. संजय बाल बेंद्रे, डॉ. रचना दवे, डॉ. विनीता ध्रुवे, मेट्रन, अनेक सिस्टर व वार्ड बॉय उपस्थित रहे। इसके साथ ही जीवन दीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य विजय ताम्रकार, आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर, मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर, अजय नायक, वी.एन. राव, सत्येंद्र गुप्ता सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद थे।कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य प्रशासन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले चिकित्सकों एवं कार्मिकों को सम्मानित किया गया। सिक लीन प्रोग्राम में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ. के.के. जैन को सिविल सर्जन, आर.एम.ओ. और जीवन दीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर द्वारा सम्मानित किया गया।देशभक्ति गीतों और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें एकता, सेवा और राष्ट्रप्रेम का संदेश गूंजता रहा।