छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आगामी 22 अगस्त को एकदिवसीय सामूहिक अवकाश आंदोलन की घोषणा की है। इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए फेडरेशन के पदाधिकारी साथी लगातार जिलों का दौरा कर कर्मचारियों में जोश भर रहे हैं।फेडरेशन ने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि अवकाश आवेदन देकर धरना स्थल पर शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराएं, ताकि सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देने के लिए मजबूर किया जा सके। संगठन का मानना है कि कर्मचारियों की एकजुटता ही सरकार को उसकी “कुंभकर्णी नींद” से जगा पाएगी।
इंकलाब जिंदाबाद
छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन जिंदाबाद फेडरेशन ने साफ किया है कि हड़ताल के संबंध में किसी भी प्रकार की दिग्भ्रमित करने वाली अफवाहों से कर्मचारी प्रभावित न हों।
जिला शाखा दुर्ग की ओर से यह आह्वान किया गया है।राजेश चटर्जी (संभागीय संयोजक)विजय लहरे (जिला संयोजक)अनुरूप साहू (महासचिव)भानु प्रताप यादव (मीडिया प्रभारी)प्रदीप चौहान (बाबा भाई) (जिला प्रमुख, जीएसटी कर्मचारी संघ)मोतीराम खिलाड़ी (जिलाध्यक्ष, लघु वेतन कर्मचारी संघ)