अहिवारा विधायक ने की मंत्री से सौजन्य भेंट, क्षेत्रीय विकास पर हुई अहम चर्चा
नवा रायपुर/अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाडा ने आज नवा रायपुर स्थित आवासीय कार्यालय में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री श्री रामविचार नेताम से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय विकास से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।

बैठक के दौरान स्थानीय समस्याओं के निराकरण, बुनियादी सुविधाओं के विस्तार एवं जनहितकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया।इस अवसर पर जामुल नगर पालिका अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर एवं अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू नेताम भी उपस्थित रहे।