दुर्ग के रानीतराई : दातून तोड़ने को लेकर हुआ झगड़ा, महिला की दुर्ग जिले के रानीतराई थाना क्षेत्र के बोरीद गांव में सोमवार सुबह एक मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया।
दातून तोड़ने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि मारपीट के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृतका का नाम राधाबाई (55 वर्ष) बताया गया है।जानकारी के अनुसार, सुबह लगभग 9:30 बजे गांव की रहने वाली राधाबाई और हेमा भारती (27) के बीच दातून तोड़ने को लेकर कहासुनी हो गई थी। थोड़ी ही देर में बहस बढ़कर हाथापाई में बदल गई। इसी दौरान राधाबाई को अंदरूनी चोट लगी, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद राधाबाई को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस कर रही है जांचघटना की सूचना मिलते ही रानीतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि “दो महिलाओं के बीच दातून तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था। झगड़े में राधाबाई को चोट लगी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
मामले में पूछताछ और आगे की कार्रवाई जारी है।”नोट:गांव में एक मामूली सी बात पर हुई इस दुखद घटना ने ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे कोई अन्य कारण था।
