दूध डेयरी लोन का झांसा देकर 46 लाख की ठगी, धमधा पुलिस ने किया खुलासादो आरोपी गिरफ्तार
धमधा। दुग्ध उत्पादन हेतु लोन दिलाने एवं बीमा कराने का झांसा देकर ग्रामीणों से करीब 46 लाख रूपये की ठगी का मामला सामने आया है। थाना धमधा पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी विकास सोनी (एचडीएफसी बैंक धमधा का कर्मचारी) एवं उसके सहयोगी मधु पटेल ग्राम परसकोल को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट दर्ज करने वाली प्रार्थिया चन्द्रिका पटेल, ग्राम घोटा धमधा ने पुलिस को बताया कि दोनों आरोपियों ने प्रधानमंत्री पशु लोन दिलाने, लोन पर 40 प्रतिशत सब्सिडी और कम ब्याज में लोन पटाने का झांसा देकर उसके सहित ग्राम के अन्य 26 लोगों के नाम पर एचडीएफसी बैंक में एक-एक से अधिक खाते खुलवाए। सुरक्षा के नाम पर हर खाते से 3-3 साइन युक्त चेक भी ले लिया गया।
आरोपियों ने इन्हीं चेक के माध्यम से 26 खातेदारों के खातों से बार-बार रकम निकालकर अपने, तथा अपने करीबी रिश्तेदारों/परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर दी। ग्रामीणों को 10-10 लाख का लोन दिलाने का लालच दिया गया था।कुल मिलाकर 45 लाख 92 हजार 250 रुपये की ठगी की पुष्टि हुई है।प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना धमधा में अपराध क्रमांक 182/2025 धारा 420, 34, 120-बी भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभी मामले की विवेचना जारी है तथा जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी
1. विकास सोनी – एचडीएफसी बैंक धमधा
2. मधु पटेल – ग्राम परसकोल, धमधा
