भुइंया सॉफ्टवेयर हैक कर 36 लाख का लोन, आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग, 28 अगस्त 2025।थाना नंदिनी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए भुइंया सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर जमीन के फर्जी बटांकन और बैंक से करोड़ों की ठगी के मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले का खुलासा पुलिस के अनुसार, थाना नंदिनी नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अछोटी और मुरमुंदा के राजस्व अभिलेखों को अज्ञात आरोपियों ने भुइंया सॉफ्टवेयर को हैक कर छेड़छाड़ की। मूल खसरा नंबर के रकबे को कूटरचित तरीके से बदलकर नए खसरा नंबर बनाए गए और उसके आधार पर भारतीय स्टेट बैंक, नंदिनी नगर शाखा से ₹36 लाख का लोन लिया गया।
मुख्य आरोपी और साजिशजांच में सामने आया कि आरोपी दिनू राम यादव, निवासी रायपुर, ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक से यह रकम आहरण की और राशि को विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर दिया।इसमें से ₹20,26,547 नन्द किशोर साहू (निवासी सेक्टर 05, सड़क 33, क्वार्टर 4-बी, भिलाई) के खाते में आया। जांच में पाया गया कि नन्द किशोर साहू ने यह रकम अपनी प्राइवेट कंपनी भिलाई-दुर्ग फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी में इन्वेस्ट कर दुर्विनियोग किया।
पुलिस कार्रवाई पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 201/2025 दर्ज किया है।धारा – 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) बीएनएस एवं 66(सी) आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।आरोपी नन्द किशोर साहू को 27 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का संदेश नंदिनी थाना पुलिस ने कहा है कि ऑनलाइन सॉफ्टवेयर और सरकारी अभिलेखों में छेड़छाड़ करने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।