बस्तर को मिला सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, अब रायपुर-बिलासपुर नहीं जाना पड़ेगा मरीजों को

बस्तर को मिला सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, अब रायपुर-बिलासपुर नहीं जाना पड़ेगा मरीजों को

रायपुर, 03 सितम्बर 2025। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य क्षेत्र में आज ऐतिहासिक कदम उठाया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की उपस्थिति में मंत्रालय महानदी भवन में चिकित्सा शिक्षा विभाग और कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल, तेलंगाना के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।इस अनुबंध के तहत बस्तर में 200 करोड़ की लागत से 240 बिस्तरों का हाई-टेक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल शुरू होगा।

इसमें कार्डियोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सहित अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ सरकारी दर पर उपलब्ध होंगी।मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह अस्पताल बस्तरवासियों और नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के लिए जीवनरक्षक साबित होगा।

पहले गंभीर मरीजों को रायपुर या बिलासपुर भेजना पड़ता था, अब जगदलपुर में ही विश्वस्तरीय इलाज संभव होगा।यह अस्पताल 11 एकड़ में 10 मंजिला इमारत के रूप में बनेगा। केंद्र सरकार ने 120 करोड़, राज्य सरकार ने 80 करोड़ और एनएमडीसी ने सहयोग राशि दी है। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने इसे प्रदेश के स्वास्थ्य क्षेत्र का मील का पत्थर बताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?