नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण बनाने दुर्ग पुलिस की सख्ती, 125 से अधिक दुर्गोत्सव समितियों की बैठक संपन्न
दुर्ग, 14 सितंबर 2025।नवरात्रि पर्व (22 सितंबर से प्रारंभ) को ध्यान में रखते हुए दुर्ग पुलिस ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। पुलिस कंट्रोल रूम, भिलाई में 125 से अधिक दुर्गोत्सव समितियों के अध्यक्ष/सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।बैठक का संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर ने किया। उन्होंने साफ कहा कि सभी समितियों को अनिवार्य रूप से अनुमति पत्र लेना होगा और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग केवल नियमानुसार ही किया जा सकेगा।
डीजे पर रोक, रात 10 बजे के बाद साउंड सिस्टम बंद निर्देशों के अनुसार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी भी स्थिति में साउंड सिस्टम का उपयोग नहीं होगा। डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
सीसीटीवी और सुरक्षा की जिम्मेदारी आयोजकों परप्रत्येक पंडाल व पार्किंग स्थल पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। सुरक्षा हेतु 24 घंटे वालेंटियर की तैनाती करनी होगी, जिनका सत्यापन भी आवश्यक है।
पार्किंग शुल्क पर रोक, अलग मार्ग की व्यवस्था आयोजकों को वाहन पार्किंग की पृथक व्यवस्था करनी होगी। पार्किंग शुल्क लेने पर कड़ी कार्रवाई होगी। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकास मार्ग रखने के निर्देश दिए गए।
🕉️सांस्कृतिक कार्यक्रम और विसर्जन पर नियम सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी एक दिन पूर्व संबंधित थाने को देनी होगी। प्रतिमा विसर्जन केवल निर्धारित नदी-तालाबों में ही नियत समय पर होगा।—
पुलिस ने साफ कहा है कि किसी भी अप्रिय स्थिति की जिम्मेदारी आयोजक समितियों की होगी और सभी से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण नवरात्रि पर्व मनाने की अपील की है।