ऑपरेशन “विश्वास” के तहत पद्मनाभपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – नशीली दवाओं के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग, 21 सितम्बर।जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन “विश्वास” के तहत थाना पद्मनाभपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना पद्मनाभपुर क्षेत्र में पूर्व में दर्ज एक मामले में आरोपी वैभव खंडेलवाल को 07 बोरियों में नशीली दवाई के साथ गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया था।
उसकी निशानदेही और मेमोरेण्डम कथन के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि अन्य संदेही कुणाल यादव, वासु सिंह राजपूत और अब्दुल अलीम पोटिया रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के पास मौजूद हैं।सूचना पर पुलिस टीम ने गवाहों की मौजूदगी में घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा। तलाशी के दौरान आरोपियों से नशीली दवाइयां बरामद हुईं —कुणाल यादव से अल्प्रज़ोलम की 01 स्ट्रिप (10 गोली)वासु सिंह राजपूत से अल्प्रज़ोलम की 02 स्ट्रिप (20 गोली)अब्दुल अलीम से अल्प्रज़ोलम की 15 गोलीबरामद दवाइयों को मौके पर ही विधिवत सीलबंद कर जब्त किया गया।
आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
1. कुणाल यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी शंकर नगर
2. वासु सिंह राजपूत, उम्र 21 वर्ष, निवासी दुर्गा चौक शंकर नगर
3. अब्दुल अलीम, उम्र 27 वर्ष, निवासी हुडको, थाना भिलाई नगरपद्मनाभपुर पुलिस ने बताया कि जिले में नशे के अवैध कारोबार पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी है और आगे भी इस प्रकार की कार्यवाहियां जारी रहेंगी।