भिलाई नगर में ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार
भिलाई नगर। दुर्ग पुलिस ने एशिया कप भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान सक्रिय ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹32,500 नगद और 4 मोबाइल फोन जप्त किए हैं। जप्त मोबाइल में लाखों रुपये के सट्टे का हिसाब-किताब दर्ज मिला है। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग ₹2.50 लाख आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों द्वारा uncle.Betg एप्लीकेशन के जरिए सट्टा लगाया जा रहा था, जबकि ‘क्रिकेट लाइन गुरू’ एप के जरिए सट्टा बाजार के भाव चेक किए जाते थे। ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उन्हें दुर्ग निवासी हर्ष देवांगन, रवि सोनकर और भुनेश्वर चंद्राकर से उपलब्ध कराया गया था।पुलिस टीम ने 22 सितंबर की रात मुखबिर की सूचना पर जयंती स्टेडियम सिविक सेंटर में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में अनिल सिंह साही उर्फ झमरू (32), मयंक गावड़े (32), सत्यम साहू (24) और निखिल साहू (22) शामिल हैं।आरोपियों के खिलाफ थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 495/2025 धारा 6, 7 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 और धारा 112 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है तथा फरार आरोपियों की तलाश जारी है।