“कलमकारों का गौरव समारोह: स्व. मोहन साहू की स्मृति में पत्रकारिता की मिसालों को मिला सम्मान”

छत्तीसगढ़ के मूर्धन्य पत्रकार स्वर्गीय मोहन साहू जी की स्मृति में इंडियन कॉफी हाउस, सुपेला में गरिमामय पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री इंद्रजीत सिंह शामिल हुए।उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार बंधुओं का श्रीफल एवं मेमेंटो भेंट कर सम्मान किया ।
और पत्रकारिता जगत के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि—“यह आयोजन उन कलमकारों के सम्मान का सशक्त प्रतीक है, जो लोकतंत्र के प्रहरी बनकर समाज को सही दिशा देने, सच्चाई को सामने लाने और जनमानस की आवाज़ को बुलंद करने का कार्य करते हैं। पत्रकारिता केवल एक पेशा नहीं, बल्कि सत्य, साहस और समाज सेवा का संकल्प है।”समारोह में शामिल वरिष्ठ पत्रकारों के समर्पण, निष्पक्षता और संघर्षपूर्ण कार्यों को सराहा गया। ऐसे निर्भीक और कर्तव्यनिष्ठ पत्रकारों का सम्मान लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करने जैसा है।
सभी सम्मानित पत्रकार बंधुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।