अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाडा भी हुए शामिल
भंडारपुरी धाम में विकास की नई इबारत: गुरु घासीदास के आदर्शों से प्रेरित मुख्यमंत्री साय ने किया 162 करोड़ के कार्यों का शुभारंभ
रायपुर/ आरंग तहसील स्थित पवित्र भंडारपुरी धाम आज ऐतिहासिक उपलब्धियों का साक्षी बना, जब मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय गुरु दर्शन एवं संत समागम मेले में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने गुरु गद्दी का दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की और बाबा गुरु घासीदास के आदर्शों पर चलकर विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण का संकल्प दोहराया।

162 करोड़ से अधिक के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नई सड़कों के निर्माण, चौड़ीकरण और मजबूतीकरण सहित कुल 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके अलावा उन्होंने—मेला स्थल पर डोम निर्माण,तेलासी-भंडारपुरी मार्ग पर स्ट्रीट लाइट स्थापना,कुटेसर प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक स्तर में उन्नयनकी घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि समाज के पाँच युवा पायलट बनना चाहें, तो उनकी संपूर्ण प्रशिक्षण लागत सरकार उठाएगी।
गुरु घासीदास के आदर्शों को विकास की दिशा मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने मानवता, समानता और एकता का संदेश दिया। उनकी शिक्षा ने समाज को प्रगति और सौहार्द की दिशा में अग्रसर किया है। उन्होंने गर्वपूर्वक कहा कि पिछले वर्ष जब वे इस मेले में आए थे, तब समाज के गुरु श्री खुशवंत साहेब विधायक थे और आज वे मंत्री के रूप में समाज का गौरव बढ़ा रहे हैं।
मोदी की गारंटी पर खरा उतर रहा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए वादों को ‘मोदी की गारंटी’ के रूप में पूरा किया जा रहा है। अभी तक 9 हजार से अधिक सरकारी भर्ती पूरी हो चुकी हैं तथा शिक्षा विभाग में 5 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।उन्होंने बताया कि सुशासन एवं अभिसरण विभाग का गठन कर छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बना है जिसने शासन में संपूर्ण पारदर्शिता को प्राथमिकता दी है। भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन उनके नेतृत्व की प्रतिबद्धता है।
अनुसूचित जाति विकास के लिए बढ़ा बजटडॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में बने अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का बजट वर्तमान सरकार ने 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ कर दिया है।
संत समाज का आभार और समर्थन धर्मगुरु गुरु श्री बालदास साहेब ने समाज की ओर से मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि खुशवंत साहेब को कैबिनेट मंत्री बनाना पूरे प्रदेश की उन्नति का संकेत है।पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि गिरौदपुरी में बना विश्व का सबसे ऊँचा जैतखाम गुरु बाबा घासीदास की प्रेरणा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री साय किसानों, महिलाओं, युवाओं और मजदूरों के विकास के लिए प्रभावी योजनाएँ लागू कर रहे हैं।
ऐतिहासिक कदमों की गूंज उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने बताया कि 162 करोड़ के 16 कार्य आरंग विधानसभा के लिए मील का पत्थर हैं। प्रदेशभर में 700 से अधिक सड़क निर्माण टेंडर जारी किए गए हैं और बरसात के बाद सड़कों का नया स्वरूप दिखाई देगा।मंत्री गुरु श्री खुशवंत साहेब ने बताया कि यह मेला गुरु बालकदास साहेब के गद्दीनशीन दिवस की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होता है, जो सतनाम धर्म की विरासत का प्रतीक है।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति इस अवसर पर गुरु श्री बालदास साहेब, बाबा श्री ढालदास साहेब, गुरु श्री सोमेश बाबा, सांसद कमलेश जांगड़े, श्री राजीव अग्रवाल, श्री केदार गुप्ता, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित अनेक संतजन एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।भंडारपुरी धाम आज केवल आस्था नहीं, विकास और संकल्प का केंद्र बन गया—गुरु घासीदास के आदर्शों से प्रेरित छत्तीसगढ़ नई दिशा में अग्रसर है।