छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर पीएम मोदी से मिले शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव, कहा — “यह उत्सव नए विकास युग की शुरुआत है
दुर्ग। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर प्रदेश के शिक्षा, ग्रामोद्योग एवं विधि-विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने आज रायपुर विमानतल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मीय स्वागत किया। मंत्री यादव ने प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ आगमन पर हार्दिक अभिनंदन करते हुए राज्य की जनता की ओर से शुभकामनाएं दीं।रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए मंत्री यादव ने कहा कि
“हमारा छत्तीसगढ़ अपने स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। यह रजत महोत्सव सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि विकास की नई शुरुआत है।”
शिक्षा मंत्री ने प्रदेशवासियों को 1 नवम्बर राज्योत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोकार्पित नवीन विधानसभा भवन केवल ईंट और पत्थरों का ढांचा नहीं, बल्कि “नए छत्तीसगढ़ की सोच, शक्ति और संकल्प का प्रतीक” है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अब विकास के नए युग में प्रवेश कर चुका है — जहाँ परंपरा और आधुनिकता, संस्कृति और प्रगति एक साथ आगे बढ़ रही हैं।मंत्री यादव ने कहा कि नया विधानसभा भवन न केवल शासन का केंद्र बनेगा, बल्कि यह प्रदेश की लोकतांत्रिक चेतना और सशक्त भविष्य का प्रतीक भी है।
