शिविर में विधायक द्वारा हितग्राहियों को ड्रायविंग लाईसेंस के साथ राशन कार्ड एवं श्रमिक कार्ड का भी वितरण किया।
छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त निर्देश तथा जिला प्रशासन दुर्ग से प्राप्त मार्गदर्शन के अनुसार सुशासन तिहार कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम भिलाई-चरौदा द्वारा किया जा रहा है। दिनांक 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक प्रथम चरण में नागरिको से मांग और समस्या संबंधी आवेदन प्राप्त किये गये। जबकि दुसरे चरण में सभी आवेदनो पर नियमानुसार कार्यवाही की गयी।
जिन आवेदनों को निगम स्तर पर निराकृत किया जा सका अनका निराकण करते हुए अन्य विभाग जैसे श्रम, विधुत, खादय, राजस्व, चिकित्सा आदि के आवेदनों को उचित कार्यवाही के लिए उक्त विभाग को अग्रेषित किया गया है। इसके बाद तीसरे चरण में सुशासन तिहार का स्वरूप समाधान शिविर के तौर पर प्रत्येक 10 वार्ड के लिए एक स्थान पर लगाया जा रहा है। जिससे आवेदनकर्ता को कृत कार्यवाही के विवरण से अवगत कराया जा सके।
इसके पूर्व वार्ड क्रमांक-01 से वार्ड क्रमांक-06 के लिए दिनांक 07 मई को उमदा में तथा वार्ड-08 से लेकर वार्ड-17 के लिए 14 मई को मंगल भवन भिलाई-03 में समाधान शिविरो का आयोजन किया जा चुका है। जबकि वार्ड क्रमांक-19 से वार्ड क्रमांक-29 तक के वार्ड के लिए आज सामुदायिक भवन चरौदा में समाधान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान निगम के सभी विभाग एवं जिला प्रशासन के सभी विभाग प्रतिनिधियों द्वारा आवेदन निराकरण की जानकारी देते हुए शासन की सभी संचालित की जा रही योजनाओं की जानकारी से नागरिको को अवगत भी कराया गया।
विधायक श्री कोर्सेवाड़ा द्वारा शिविर में पहुंचे लोगों से संवाद करते हुए उनकी समस्या के निदान हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके पश्चात आंगवाडी के 06 माह पूर्ण कर चुके नन्हे शिशुओं को अन्नप्राशन कराया तथा गर्भवती महिलाओं की गोंदभराई की रस्म में भी शामिल हुए।
आज के कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि श्री दिलीप पटेल, निगम के सभापति श्री कृष्णा चन्द्राकर, उपनेता प्रतिपक्ष श्री चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, पार्षद श्रीमती अर्पणा सुब्रतो दास गुप्ता, पार्षद श्रीमती निशा राजेश यादव, पार्षद श्री संजय यादव,पार्षद सत्या प्रकाश शर्मा, श्री डी वेंकट, श्री राजेश यादव, एवं अन्य उपस्थित रहे। वही निगम की ओर से कमिश्नर डी एस राजपूत, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर सिंह कंवर, निगम के सहायक अभियंता प्रशांत शुक्ला सहित निगम का संपूर्ण अमला एवं जिला प्रशासन से खनिज विभाग, नगर तथा ग्राम निवेश, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, तान्दुला जल संसाधन विभाग, पशुधन विभाग, वन विभाग, आबकारी विभाग, जिला योजना एवं संख्याकी, आयुष विभाग, टाउन एवं कन्ट्री प्लानिगं विभाग प्रतिनिधि शिविर में उपस्थित रहे।