झांकी देखने जा रहे बाइक सवार परिवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मामा-भांजे की मौत, पत्नी और दो बच्चियां गंभीर
खैरागढ़। ग्राम बल्देवपुर से राजनांदगांव झांकी देखने जा रहे बाइक सवार परिवार की राह में दर्दनाक हादसा हो गया। ठेलकाडीह के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मामा रिलेश साहू (32 वर्ष) निवासी ग्राम बल्देवपुर और उनका भांजा मोहित साहू (13 वर्ष) निवासी गंजीपारा खैरागढ़ की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं, मृतकों की पत्नी और दो बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को अज्ञात वाहन के बारे में कोई जानकारी मिले तो तत्काल सूचित करें ताकि दोषी वाहन चालक को पकड़ कर न्याय दिलाया जा सके।