धान संग्रहण केंद्र सेलूद में सहायक प्रबंधक रोमन दास वैष्णव निलंबित
धान संग्रहण केंद्र सेलूद में सहायक प्रबंधक रोमन दास वैष्णव के खिलाफ विभागीय स्तर पर बड़ी कार्रवाई की गई है। विभागीय अधिकारियों की जांच रिपोर्ट में गंभीर अनियमितताएँ पाए जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद पूरे सोसाइटी परिसर में हड़कंप मच गया है।
प्राधिकृत अध्यक्ष टामन लाल साहू का बयान
समिति के प्राधिकृत अध्यक्ष टामन लाल साहू ने बताया कि
250 नग खाली बारदाना सेलूद के ही किसानों को दिया गया था।
उनका कहना है कि बारदानों के वितरण को लेकर पारदर्शिता थी, फिर भी जिस प्रकार की कार्रवाई हुई है, उससे कर्मचारी वर्ग में चिंता बढ़ गई है।
विभागीय अधिकारियों ने बताई बड़ी चूक
विभागीय अधिकारियों के अनुसार सहायक प्रबंधक की कार्यशैली में गंभीर लापरवाही सामने आई है।
जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर यह माना गया कि सहायक प्रबंधक से बड़ी चूक हुई है, जिसके मद्देनज़र निलंबन की कार्यवाही की गई।
उप पंजीयक के निर्देश पर कार्रवाई
दुर्ग उप पंजीयक के निर्देशन में समिति के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा यह कार्रवाई लागू की गई है।
विभागीय जांच अभी जारी है, और आगे किसी और जिम्मेदार पर भी कार्रवाई की संभावना बनी हुई है।
