होली के रंग में डूबा बॉलीवुड, कुछ इस अंदाज में मनाई सितारों ने होली

नई दिल्ली:होली आ गई है और हर किसी की तरह बॉलीवुड सितारे भी अपने दोस्तों और परिवार के साथ त्योहार मना रहे हैं। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सुबह से ही सोशल मीडिया पर अपने जश्न की तस्वीरें शेयर करना शुरू कर दिया। वरुण धवन से लेकर कार्तिक आर्यन तक, कई बॉलीवुड सितारों ने होली के अवसर पर फैंस को शुभकामनाएं दीं।

वरुण धवन

वरुण धवन इस साल होली के दौरान फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के सेट से एक्टर ने अपने को-स्टार मनीष पॉल के साथ होली मनाई। मनीष और वरुण दोनों ही वरुण की वैनिटी वैन के अंदर त्यौहार के रंगों में रंगे हुए नजर आए। वरुण ने शीशे के सामने शर्टलेस होकर डांस किया। वीडियो शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, “हैप्पी होली #sunnysanskarikitulsikumari के सेट से आपको शुभकामनाएं,बीटीएस हम आपका हमारा नया होली गाना सुनने का इंतजार नहीं कर सकते। जल्द ही…”

कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन ने भी अपने परिवार के साथ होली मनाई। एक्टर ने एकदम रफ लुक में होली की तस्वीरें शेयर कीं। ये लुक उनकी अपकमिंग अनटाइटल्ड फिल्म का है जिसमें वो श्रीलीला के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को अनुराग बसु डायरेक्ट करेंगे।

कटरीना कैफ

कटरीना कैफ ने अपने पति विक्की कौशल, बहन इसाबेल कैफ,विक्की के भाई सनी कौशल और उनके माता-पिता शाम और वीना कौशल के साथ होली मनाई। एक्ट्रेस ने त्योहार के जश्न की कई फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने फैंस को होली की शुभकामनाएं भी दीं!

फोटोज शेयर करते हुए कटरीना ने लिखा- ‘हमारी तरफ से आप सभी को हैप्पी होली।’

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन इस साल अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लिए होली पार्टी रखी। इंस्टाग्राम पर कई पपराजी वीडियो सामने आए, जिसमें अंकिता लाल साड़ी में दोस्तों के साथ जमकर नाचती और होली मनाती नजर आईं।

अक्षय कुमार

वहीं अक्षय कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो को शेयर करते हुए सभी को होली की बधाई दी। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “कुछ त्योहार सिर्फ मनाए नहीं जाते, बल्कि जिए जाते हैं। बचपन में पानी की लड़ाई से लेकर गुलाल से भरी सड़कों तक, होली एक ऐसा त्योहार है, जो सबसे सुखद यादों के साथ हर साल वापस आता है। ये साल आपके लिए खुशियों के साथ रंग लेकर आए और हमेशा आपके साथ रहे। हैप्पी होली”।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?