प्रसिद्ध अभिनेता सतीश शाह का निधन, किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे

प्रसिद्ध अभिनेता सतीश शाह का निधन, किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे

मुंबई, 25 अक्टूबर 2025फिल्म और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे और लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से पीड़ित थे। हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसके बाद उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही थी।उनके मैनेजर ने जानकारी दी कि सतीश शाह का पार्थिव शरीर अस्पताल में रखा गया है और अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।

खाना खाने के बाद अचानक गिरे ,कॉमेडियन जॉनी लीवर ने बताया कि सतीश शाह उनके करीब 40 साल पुराने दोस्त थे। उन्होंने बताया कि ट्रांसप्लांट के बाद वे पूरी तरह ठीक होकर लौटे थे, लेकिन शनिवार को खाना खाने के तुरंत बाद अचानक गिर पड़े और उन्होंने दम तोड़ दिया।

निधन से कुछ घंटे पहले भेजी थी आखिरी सेल्फी फिल्ममेकर विवेक शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह ही सतीश शाह से उनकी चैट हुई थी। अभिनेता ने उन्हें अपनी एक सेल्फी भेजते हुए कहा था “देखो, मैंने 20-22 किलो वजन घटा लिया है, अब मैं कितना हैंडसम लग रहा हूं।”विवेक शर्मा ने बताया कि यह सेल्फी उनकी आखिरी तस्वीर साबित हुई।

‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से पहचान मिली सतीश शाह ने अपने करियर में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं। टीवी सीरियल ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। उन्होंने फिल्मों ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘फना’, ‘ओम शांति ओम’ सहित अनेक सुपरहिट फिल्मों में अहम किरदार निभाए।साल 2008 में वे ‘कॉमेडी सर्कस’ शो में बतौर जज नजर आए थे। FTII से की थी पढ़ाई25 जून 1951 को एक गुजराती परिवार में जन्मे सतीश शाह ने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से पढ़ाई की और फिर फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे से स्नातक किया।

साल 1972 में उन्होंने डिजाइनर मधु शाह से शादी की थी।—🎭 पांच दशक का शानदार सफर सतीश शाह ने 1970 में फिल्म भगवान परशुराम से करियर की शुरुआत की थी।टीवी जगत में उन्होंने 1984 में शो ‘ये जो है जिंदगी’ से कदम रखा, जिसमें उन्होंने 55 एपिसोड में 55 अलग-अलग किरदार निभाए — जो आज भी रिकॉर्ड माना जाता है।उनके साथ काम कर चुके एक्टर राजेश कुमार ने कहा, “ऐसा लग रहा है जैसे मैंने अपने पिता को खो दिया हो। वे जिंदगी और ह्यूमर से भरपूर इंसान थे, जिन्होंने हर चीज को चुनौती दी और एक अमिट छाप छोड़ी।”– मनोरंजन जगत में शोक की लहर सतीश शाह के निधन की खबर फैलते ही फिल्म और टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर प्रशंसक और सहकर्मी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?