छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित होगी
भिलाई/रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में सिपाही, ड्राइवर और ट्रेड मैन के 5967 पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी थी, जो 27 अगस्त 2025 तक चली। प्रदेशभर के पात्र अभ्यर्थियों से बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं।इस भर्ती परीक्षा में वे अभ्यर्थी शामिल होंगे जिन्होंने फिजिकल टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिया है।
प्रदेश के छह पुलिस रेंज, 33 जिले, साथ ही रेलवे पुलिस, पुलिस प्रशिक्षण अकादमी चंदखुरी, पीटीएस राजनांदगांव, मैनपाट और एमटी पुल पुलिस मुख्यालय के लिए यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है।परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान (राष्ट्रीय) से 20 प्रश्न शामिल होंगे।
परीक्षा का उद्देश्य पात्र अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें पुलिस बल में शामिल करना है, ताकि प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया जा सके।परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने आवश्यक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र और परीक्षा संबंधी जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी।