छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य अभिनंदन समारोह

दुर्ग/भिलाई।साहू समाज के गौरवशाली इतिहास में आज का दिन यादगार बन गया, जब साहू सदन केलाबाड़ी, दुर्ग एवं जिला साहू संघ, भिलाई नगर में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के नव निर्वाचित प्रदेश पदाधिकारियों एवं नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।इस गरिमामय अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे –
पूर्व गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू
पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती रामशिला साहू
पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री जागेश्वर साहू
छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री जितेंद्र साहूपूर्व विधायक श्री दयाराम साहू
समाजसेवी श्री दीपक साहू कार्यक्रम में जिला साहू संघ के पदाधिकारी, युवा प्रकोष्ठ, तहसील साहू संघ के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होकर समारोह की भव्यता को चार चाँद लगा दिए।
अतिथियों ने नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का अभिनंदन करते हुए समाज की एकता, शिक्षा, संगठन और सामाजिक उत्थान के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।
