छत्तीसगढ़ प्रदेश विद्यालयीन शिक्षक संघ की बड़ी पहल — प्रदेश कर्मचारियों के लिए 58% डी.ए. की मांग
दुर्ग // छत्तीसगढ़ प्रदेश विद्यालयीन शिक्षक संघ ने आज दुर्ग लोकसभा सांसद माननीय विजय बघेल से मुलाकात कर प्रदेश के कर्मचारियों को 58 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) प्रदान करने की मांग की।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष धरमदास बंजारे, प्रदेश मीडिया प्रभारी कमल नारायण चौहान तथा प्रांतीय संचालकों ने सांसद श्री बघेल को मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी के नाम ज्ञापन सौंपा।संघ ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि “मोदी की गारंटी” के तहत प्रदेश के कर्मचारियों को भी केंद्रीय कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता दिया जाना चाहिए। उन्होंने मांग की कि आगामी दीपावली से पूर्व कर्मचारियों को 58% डी.ए. का लाभ दिया जाए, जिससे उन्हें आर्थिक राहत मिल सके।सांसद श्री विजय बघेल ने संघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वह इस विषय को प्रदेश सरकार के समक्ष गंभीरता से रखेंगे और शीघ्र ही प्रदेश के कर्मचारियों को डी.ए. का लाभ दिलाने का प्रयास करेंगे।
उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश विद्यालयीन शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री कमल नारायण चौहान ने दी।