छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन में नई नियुक्तियाँ, संगठन को मिले ऊर्जावान चेहरे
कबीरधाम।छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने जिला कबीरधाम के श्री अर्जुन चंद्रवंशी (विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, समग्र शिक्षा) को जिला संयोजक के पद पर नियुक्त किया है। वहीं, श्री भवेंद्र शर्मा (तहसील कार्यालय, जिला अध्यक्ष छ.ग. लिपिक वर्ग शास.क. संघ) को जिला उप-संयोजक तथा श्री सतीश चंद्राकर (प्रदेश महामंत्री, राजस्व पटवारी संघ) को भी उप-संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस अवसर पर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष श्री दीपक ठाकुर ने सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि संगठन में नई ऊर्जावान टीम के जुड़ने से कर्मचारी हितों की आवाज़ और मजबूत होगी।उन्होंने उम्मीद जताई कि नव-नियुक्त संयोजक एवं उप-संयोजक अपने अनुभव और कार्यशैली से संगठन को नई दिशा देंगे और कर्मचारियों के हक़ की लड़ाई को और सशक्त बनाएंगे।
ऋषि महरा त.शाखा अध्यक्ष, मोहन राजपूत ब्लाक अध्यक्ष सुरेश ठाकुर महामंत्रीशत्रुहन डडसेना – कोषाध्यक्षसंतोष साहू -छग प्रदेश तृतीय वर्ग पेशर्न संघ जिला अध्यक्ष प्रताप चंद्रवंशी सरक्षक संतोष कुमार लेनी – संगठन सचिव रामचंद साहू – सचिव त .वर्ग का सहा दिलीप भट्ट – वनविभाग अध्यक्ष जिला प्रफुल्ल बिसेन -वी खण्ड अध्यक्ष
