छत्तीसगढ़ प्रदेश विद्यालयीन शिक्षक संघ ने किया संगठन विस्तार, जशपुर जिले में नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं
जशपुर/दुर्ग, संवाददाता —छत्तीसगढ़ प्रदेश विद्यालयीन शिक्षक संघ (पंजीयन क्रमांक 122202545569) ने संगठन विस्तार करते हुए जशपुर जिले में नई जिम्मेदारियों की घोषणा की है। प्रदेश अध्यक्ष धरमदास बंजारे, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद प्रेमी, प्रदेश सचिव अमित कुमार बंजारे, एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री कमल नारायण चौहान के नेतृत्व में यह महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ की गईं।

जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, संगठन ने ऊर्जावान और सक्रिय शिक्षकों को संगठन में प्रमुख दायित्व सौंपे हैं।डॉ. मिथलेश पाठक को जिला संरक्षक नियुक्त किया गया है।श्री मुकेश कुमार, जिला समन्वयक राजभाषा आयोग जशपुर, को जिला अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है।मनीष जाटवार को कोषाध्यक्ष तथा विजय कुमार पैकरा को जिला सचिव नियुक्त किया गया है।देवकी प्रधान को ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर, विजय लक्ष्मी भारद्वाज को ब्लॉक उपाध्यक्ष जशपुर, और उषा कुर्रे को ब्लॉक कोषाध्यक्ष का कार्यभार सौंपा गया है।
साधना भारती को ब्लॉक अध्यक्ष कासाबेल एवं परदेशीराम निषाद को ब्लॉक अध्यक्ष मनोरा नियुक्त किया गया है।साथ ही, ज्योति चाणक्य, बंगला रात्रे, मनोहर टोप्पो और अनुपमा कुजूर को जिला कार्यकारी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।
प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों — मोहम्मद सलीमुद्दीन खान (प्रदेश उपाध्यक्ष), राजेश बंजारे, नरेश कुमार सिदार, डी.के. सिरमौर (महामंत्री), रोशन कुमार साहू (प्रदेश महामंत्री), रवि कुमार रावते (जिला अध्यक्ष), उपेंद्र कुमार देवांगन, श्रीमती अंजू कोशले, श्रीमती किरण चंदवानी, श्री कमल नारायण चौहान, एवं शिव कुमार सागर (प्रदेश मीडिया प्रभारी) — ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।संगठन ने विश्वास जताया है कि नई टीम जशपुर जिले में शिक्षक हितों की रक्षा, शिक्षा व्यवस्था में सुधार और संघ की गतिविधियों को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाएगी।
