मेला में दुर्ग पुलिस की सतर्कता, 70 युवकों से निकलवाए गए लोहे के कड़े
रानीतराई मड़ई मेला में पुलिस की सख्ती से शांति बनी बरकरार
दुर्ग। थाना रानीतराई पुलिस ने मड़ई मेला के दौरान असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया। सोमवार 27 अक्टूबर को आयोजित मड़ई मेला में कई युवक बड़े-बड़े लोहे के कड़े पहनकर घूम रहे थे। सुरक्षा की दृष्टि से इसे संदेहास्पद मानते हुए पुलिस ने मौके पर कार्रवाई की।दुर्ग पुलिस की टीम ने ऐसे असामाजिक प्रवृत्ति के युवकों से लोहे के कड़े निकलवाए और उन्हें सख्त हिदायत दी कि भविष्य में ऐसे कड़े पहनकर सार्वजनिक कार्यक्रमों में न घूमें।
अभियान के दौरान कुल 70 युवकों के लोहे के कड़े जप्त किए गए।पुलिस की इस कार्रवाई से मेला क्षेत्र में शांति और अनुशासन बना रहा तथा किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई। मेला अंत तक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।दुर्ग पुलिस ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि आम नागरिक सुरक्षित वातावरण में त्योहारों और मेलों का आनंद ले सकें।
