छत्तीसगढ़ में 8 विशेषज्ञ डॉक्टर और 31 मेडिकल अफसरों की संविदा नियुक्ति – आदेश जारी

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत संविदा पदों पर 8 विशेषज्ञ चिकित्सकों और 31 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा नया विस्तार – त्वरित इलाज होगा सुनिश्चित

➡️ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी दी कि प्रदेश के विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में इन डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है।

➡️ इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी आएगी और बेहतर चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित होंगी।

➡️ इन डॉक्टरों को जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (UHC) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में पदस्थ किया गया है।इन जिलों में नियुक्त किए गए विशेषज्ञ डॉक्टरराष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों (संविदा) की सूची:

✅ डॉ. रितु बघमार – जिला अस्पताल, बलौदा बाजार-भाठापारा

✅ डॉ. गौरव दानी – जिला अस्पताल, बेमेतरा

✅ डॉ. अशफाक हुसैन – जिला अस्पताल, दंतेवाड़ा

✅ डॉ. संतराम चुरेन्द्र – जिला अस्पताल, दुर्ग

✅ डॉ. ऋचा वर्मा – जिला अस्पताल, दुर्ग

✅ डॉ. संजय कुमार सिंह – जिला अस्पताल, जांजगीर-चांपा

✅ डॉ. मिलिंद मनोहर देवधर – शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रायपुर

✅ डॉ. शिवम जायसवाल – जिला अस्पताल, सूरजपुर

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?