फुल कॉन्टेक्ट कराते की जिला स्तरीय ग्रेडिंग परीक्षा संपन्न

फुल कॉन्टेक्ट कराते की जिला स्तरीय ग्रेडिंग परीक्षा संपन्न

दुर्ग। दिनांक 27 जुलाई 2025, रविवार को फुल कॉन्टेक्ट कराते की ख्यातिप्राप्त संस्था कारा कु जु बो काई कान की ओर से जिला स्तरीय ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन वैशाली नगर में किया गया। यह परीक्षा संस्था के डायरेक्टर एवं अंतरराष्ट्रीय कराते खिलाड़ी तथा तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सेंसाई गिरी राव के निर्देशन में संपन्न हुई।इस अवसर पर श्रीमती कविता मिश्रा, राजन श्रीवास्तव एवं शहजाद भाई बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

परीक्षकों में सेम्पाई जे. पी. राजू, रामकुमार पांडे, गांधी सोनी, भरत लाल साहू, लक्ष्मी तिवारी, अनुज दहाटे, विधि मिश्रा, काजल बेहरा एवं मुस्कान मुदडा शामिल रहे।ग्रेडिंग परीक्षा में प्रतिभागियों को बेसिक, काता, कुमिते, एटीकास, स्टेमिना, एक्सरसाइज़ एवं फुल कॉन्टेक्ट शैली में परीक्षण कराया गया। सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने प्रमाणपत्र और बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया।

सफल छात्र-छात्राएं इस प्रकार हैं:

ब्राउन बेल्ट द्वितीय – महक फातिमाग्रीन बेल्ट प्रथम – काविश सूरी, काशवी सूरीयेलो बेल्ट प्रथम – आर स्नेहाब्लू बेल्ट द्वितीय – तेजस पाल, आस्था टंडन, अयान श्रीवास्तवब्लू बेल्ट प्रथम – ऋषभ थापा, आदर्श थापा, नारला वामसी, अदिति सिंह, अवनी सिंहऑरेंज बेल्ट – निधि कनौजिया, नवीशा बडेरा, अक्षिता सिंह, लोकांक्षी सिन्हा, आदिबालाजी, कपीश देवांगन, धवन साहू, आयशा सिद्दीकी, फातिमा जवेरिया, फातिमा अंसारी, आदित्य यादव, योगांशी सिंह, दरक्षा परवीन, अलीशोर बानो, ईशा फातिमा, आराधना ध्रुव, जागृति ध्रुव, नूरी फातिमा, आयत फातिमा, अनुषा आलम, शिफा खान, नूर बानो, आमना घुसरा, अनिमा बेगम, अलीया अंसारी, सिद्धार्थ नायक।

सेंसाई गिरी राव ने समस्त प्रशिक्षकों को परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए बधाई दी एवं अशरफिया स्कूल, केलाबाड़ी दुर्ग का विशेष आभार व्यक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?