दुर्ग पुलिस की वर्षांत समीक्षा बैठक: जनता से संवेदनशील व्यवहार और 2026 में पूर्ण डिजिटल सिस्टम पर जोर

दुर्ग पुलिस की वर्षांत समीक्षा बैठक: जनता से संवेदनशील व्यवहार और 2026 में पूर्ण डिजिटल सिस्टम पर जोर-

दुर्ग पुलिस दिनांक: 21.12.2025 वर्ष 2025 की समाप्ति को दृष्टिगत रखते हुए दुर्ग पुलिस द्वारा पुलिस व्यवस्था की प्रभाव शीलता बढ़ाने एवं प्रशासनिक सुधार के उद्देश्य से वर्षांत पूर्व समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक पुलिस नियंत्रण कक्ष, भिलाई में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विजय अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग ने की।बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों के रीडर, थाना एवं चौकी में पदस्थ मुंशी, मददगार और रीडर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर लंबित पत्रों के शीघ्र निराकरण, विभिन्न रजिस्टरों के सही एवं निर्धारित प्रोफार्मा के अनुसार संधारण तथा थानों के कार्यों को अधिक से अधिक डिजिटल करने पर विशेष जोर दिया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आम जनता से शालीन, संवेदनशील एवं धैर्यपूर्वक व्यवहार करने की समझाइश दी गई। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर त्वरित व न्यायसंगत समाधान पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

2026 के लिए प्रमुख दिशा-निर्देश क्राइम रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट, समन्स-वारंट रजिस्टर, VCNB, इंडेक्स, सस्पेक्ट एवं सजायाब रजिस्टरों का वर्ष 2026 में नए तरीके से संधारण।समस्त थानों में रिकॉर्ड प्रबंधन को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश।पुलिस कार्यालय से प्राप्त पत्रों का निर्धारित समय-सीमा में जवाब अनिवार्य रूप से भेजने के निर्देश।बीट प्रणाली को मजबूत करते हुए रात्रि निगरानी, गुंडा-बदमाशों की चेकिंग एवं सूचना/अवलोकन नोटबुक में नियमित इंद्राज।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक झा सहित पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं के लिपिक, सभी राजपत्रित अधिकारियों के रीडर तथा समस्त थाना एवं चौकी के मुंशी, मददगार और रीडर उपस्थित रहे।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से वर्ष 2026 में दुर्ग पुलिस को तकनीकी रूप से और अधिक सशक्त, पारदर्शी एवं जनोन्मुखी बनाने हेतु पूरी निष्ठा और मेहनत से कार्य करने का आह्वान किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?