ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाली महिला सप्लायर नागपुर से गिरफ्तार, दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई!
दुर्ग, 09 जून 2025 |थाना मोहन नगर पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के गंभीर प्रकरण में फरार चल रही महिला सप्लायर चित्रा मनोज रहांगडाले उर्फ चित्रा ठाकुर को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी दुर्ग पुलिस की मादक पदार्थों के विरुद्ध चल रही सख्त मुहिम का हिस्सा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना मोहन नगर में 25 मई 2025 को अपराध क्रमांक 222/2025 धारा 21(क), 27(क) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
इस केस में पहले ही तीन आरोपी — देवेन्द्र विश्वकर्मा, करण रंगारी और सोहेल उर्फ राजा सोलंकी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा जा चुका है।अब पुलिस ने इस गिरोह की मुख्य सप्लायर चित्रा मनोज रहांगडाले (उम्र 37 वर्ष), निवासी ईतवारी रेलवे स्टेशन के पास, थाना शांति नगर, नागपुर (महाराष्ट्र) को 09 जून 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा है।
पुलिस ने अब तक की कार्रवाई में:2.5 ग्राम ब्राउन शुगर (कीमत लगभग ₹10,000),₹5,000 की नकद राशि (बिक्री की रकम),घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में दुर्ग पुलिस द्वारा अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।
दुर्ग पुलिस का यह संकल्प है कि जिले को नशा मुक्त बनाए रखने के लिए कोई भी आरोपी कितना भी शातिर क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा।