दिवंगत पंचायत सचिव के परिजन को दिया गया सहयोग राशि, सचिव संघ ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी

दिवंगत पंचायत सचिव के परिजन को दिया गया सहयोग राशि, सचिव संघ ने निभाई सामाजिक जिम्मेदारी

दुर्ग, 15 सितंबर 2025।जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हरिया (डंगनिया) के पंचायत सचिव श्री हीरालाल साहू के आकस्मिक निधन पर दुर्ग जिला पंचायत सचिव संघ ने उनके परिजन को आर्थिक सहायता प्रदान कर मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया। कार्य समाप्त कर घर लौटते समय हुई दुर्घटना में श्री साहू का दिनांक 13 सितंबर 2025 को निधन हो गया। उनके परिवार को इस दुखद समय में संभालने के लिए शासन द्वारा स्वीकृत ₹25,000 की अनुग्रह राशि मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जागेन्द्र कुमार साहू द्वारा प्रदान की गई।

साथ ही, पंचायत सचिव संघ पाटन के सचिवों द्वारा तत्काल सहायता स्वरूप ₹13,500 की राशि प्रदान कर कुल ₹38,500 दिवंगत सचिव की धर्मपत्नी श्रीमती कांती साहू को सौंपे गए।इस मौके पर प्रदेश पंचायत सचिव संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं दुर्ग जिला अध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि शासन प्रशासन द्वारा पंचायत सचिवों की उपेक्षा लंबे समय से जारी है। केन्द्र व राज्य सरकार के 29 विभागों की लगभग 200 योजनाओं का कार्य करते हुए पंचायत सचिवों को कई बार बिना सुविधाओं के सेवा करनी पड़ती है।

ऐसे में जिले के सभी सचिवों ने एक अनुकरणीय निर्णय लेते हुए पिछले पाँच वर्षों से किसी सचिव के सेवानिवृत्त होने या निधन पर एक दिन का वेतन दान करने की परंपरा अपनाई है। यह राशि लगभग ₹3,000 होती है, जो परिजनों के लिए संकट की घड़ी में संबल बनती है।श्री साहू ने यह भी बताया कि जहाँ छत्तीसगढ़ के अन्य कर्मचारियों के दिवंगत होने पर शासन द्वारा ₹50,000 की अनुग्रह राशि दी जाती है, वहीं पंचायत सचिवों को मात्र ₹25,000 दिए जाने से यह अन्यायपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो रही है। स्वास्थ्य लाभ के लिए ₹5 लाख का प्रावधान होने के बावजूद गाइडलाइन जारी न होने से सचिव गंभीर बीमारी या दुर्घटना की स्थिति में लाभ नहीं पा रहे हैं।

प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय महामंत्री यशवंत आडिल तथा पाटन ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चन्द्राकर ने कहा कि पंचायत सचिवों का शासकीयकरण वर्षों से लंबित है। प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए वादे के बावजूद 100 दिनों में शासकीयकरण न होने से सचिव स्वयं को छला हुआ महसूस कर रहे हैं। अन्य विभागों का कार्य समय सीमा में पूरा करने के दबाव के चलते मानसिक तनाव बढ़ रहा है, जिससे दुर्घटना व बीमारी का खतरा और बढ़ गया है।

इस दुखद अवसर पर जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार साहू, ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप चन्द्राकर, निमेष भोयर, नरेश साहू, यशवंत आडिल, गिरधर वर्मा, नरेश राजपूत, खिलावन साहू, कामिनी चन्द्राकर, तेजनारायण शर्मा, शेषनारायण चन्द्रवंशी, धारेंन देवांगन, दिलीप दिल्लीवार, गुमानसिंह नायक, बिहारी लाल साहू, मानसिंग नाविक, ज्ञानचंद चक्रधारी, सनत कुमार साहू, पुनीत हिरवानी, ईश्वर निषाद, अरुण निर्मलकर, राजकुमार सेन, स्वर्णलता कलारी, जामवंत वर्मा, नरेश महतो, सुनीता दिवान, रामेश्वरी साहू, भोजप्रभा सूर्यवंशी, श्यामा चंदेल, पूनम चौधरी, आशा, ढाल सिंह साहू, नंद कुमार नायक, युगल ठाकुर, विष्णु बंजारे, समीर निषाद, हिरेंद्र कौशिक सहित सचिवगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।इस सहयोग ने न केवल एक परिवार को आर्थिक सहारा दिया, बल्कि समाज में एकजुटता, सेवा भावना और मानवीय मूल्यों को भी सशक्त किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× How can I help you?