कवर्धा वनमंडल में वन स्थायी समिति की बैठक संपन्न
कवर्धा, 12 सितम्बर 2025।कवर्धा वनमंडल में 11 सितम्बर को आयोजित वन स्थायी समिति की बैठक गरिमामय माहौल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत कबीरधाम के अध्यक्ष माननीय ईश्वरी साहू ने की। बैठक में उपाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्रवंशी, सभापति श्री राजकुमार मेरावी, समिति की सदस्याएँ श्रीमती ललिता धुर्वे, श्रीमती राजेश्वरी धृतलहरे एवं श्रीमती गंगाबाई सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
बैठक का शुभारंभ पदाधिकारियों के परिचय एवं सम्मान से हुआ। तत्पश्चात वनमंडलाधिकारी श्री निखिल अग्रवाल ने कवर्धा वनमंडल अंतर्गत संचालित विभिन्न विभागीय कार्यों एवं गतिविधियों का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया।अध्यक्ष ईश्वरी साहू ने समिति में सदस्यों व जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी ने वनभूमि क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण रोकने के लिए विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करने पर जोर दिया। वहीं, सभापति राजकुमार मेरावी ने बैठक में सहभागिता हेतु सभी पदाधिकारियों व अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।वनमंडलाधिकारी निखिल अग्रवाल ने बैठक में हुई चर्चाओं पर अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए और बैठक का समापन किया।
बैठक में उप वनमंडलाधिकारी श्री अभिनव केशरवानी, श्री सुयशधर दीवान (पंडरिया), श्री शिवेन्द्र भगत (सहसपुर-लोहारा) सहित समस्त परिक्षेत्र अधिकारी एवं अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।