जगदलपुर में स्टाफ नर्स परीक्षा में फर्जीवाड़ा पकड़ा गया
जगदलपुर, 22 सितंबर 2025 – स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा के दौरान जगदलपुर के एक परीक्षा केंद्र में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया। एक महिला अभ्यर्थी ने अपनी सहेली के एडमिट कार्ड में छेड़छाड़ कर नया प्रवेश पत्र बनाकर परीक्षा देने पहुंची।अधिकारियों ने जांच के दौरान पाया कि अभ्यर्थी के एडमिट कार्ड में रोल नंबर गलत था और इसमें अन्य भी कई त्रुटियां थीं। इसके बाद परीक्षार्थी को पकड़ लिया गया।
जांच में यह भी सामने आया कि वह नर्सिंग की छात्रा थी और अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी। अभ्यर्थी पहले फेल हो चुकी थी और घर वालों के दबाव में उसने फर्जी एडमिट कार्ड से परीक्षा देने का प्रयास किया।व्यापमं के संयुक्त परीक्षा नियंत्रक केदार पटेल ने बताया कि “परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र और मूल पहचान पत्र की सख्त जांच के लिए अतिरिक्त वीक्षक परीक्षा केंद्र पर तैनात किए गए थे। इसी कारण फर्जी प्रवेश पत्र के साथ आने वाली परीक्षार्थी को मुख्य गेट पर ही पकड़ लिया गया।”परीक्षार्थियों से अधिकारियों ने अनुरोध किया है कि परीक्षा केंद्र पर आने से पहले सभी गाइडलाइन का पालन करें और किसी भी प्रकार की अनियमितता से बचें।